अन्ना हजारे को समर्थन देने वालों में ना सिर्फ वो लोग थे जो रामलीला मैदान में बैठे थे बल्कि कुछ ऐसे भी थे जो सोशल
मीडिया के माध्यम से इस आंधी को तूफान बना रहे थे. युवाओं ने अन्ना हजारे
के आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया.
इंटरनेट पर अन्ना के समर्थन में
कई तरह के जोक्स देखने को मिल रहे हैं जिनमें से कुछ निम्न हैं:
तिहाड़ में अन्ना और कलमाड़ी
तिहाड़ में अन्ना और कलमाड़ी डिनर पर मिले.
कलमाड़ी: आप यहां कैसे?
अन्ना: मैं जन लोकपाल बिल के लिए आया हूं…और आप?
कलमाड़ी: मैं तो इलेक्ट्रिसिटी, कैटरिंग, मशीनरी वगैरह सभी बिलों के लिए.
कलमाड़ी: आप यहां कैसे?
अन्ना: मैं जन लोकपाल बिल के लिए आया हूं…और आप?
कलमाड़ी: मैं तो इलेक्ट्रिसिटी, कैटरिंग, मशीनरी वगैरह सभी बिलों के लिए.
***************
बिग बॉस में अन्ना
संता: अन्ना को बिग बॉस वाले अपने यहां बुलाने से बच रहे हैं.
बंता: ऐसा क्यों?
संता: अरे एक बार अंदर गए तो तब तक बाहर नहीं आएंगे जब तक उन्हें विनर नहीं बनाया.
बंता: ऐसा क्यों?
संता: अरे एक बार अंदर गए तो तब तक बाहर नहीं आएंगे जब तक उन्हें विनर नहीं बनाया.
***************
कसाब: मैं भारतीय नहीं हूं, मैं भारत से नफरत करता हूं और मैं भारतीयों को मारता हूं, लेकिन मैं भारतीय जेल में सेफ हूं.
अन्ना: मैं भारतीय हूं, मैं भारत से प्यार करता हूं और भारतीयों को बचाना चाहता हूं, पर मैं क्यों जेल में हूं.
अन्ना: मैं भारतीय हूं, मैं भारत से प्यार करता हूं और भारतीयों को बचाना चाहता हूं, पर मैं क्यों जेल में हूं.
***************
एक कार्टून में धोनी का कहना है कि जब तक रामलीला मैदान सूख नहीं जाता अन्ना चाहें तो ओवल के मैदान में अनशन कर सकते हैं. इंग्लैंड को हम फिर कभी हरा लेंगे!
**************
अन्ना हजारे का असर
संता: हे भगवान मैंने बीटेक तो पास कर ली, अब मुझे कोई अच्छी सी नौकरी दिलवा दो, आपके चरणों में 101 रूपए रख रहा हूं.
भगवान: पागल, मरवाएगा क्या, “अन्ना हजारे” देख रहे होंगे तो! पीछे से दे.
**************
रजनीकांत जोक्स अन्ना हजारे के साथ
जैसे ही पता चला कि रजनीकांत भी अन्ना
हजारे के सपोर्ट में आ गए हैं, दुनिया भर में खलबली मच गई कि कहीं दोनों
मिलकर स्विस बैंकों को लोकपाल के दायरे में लाने की मांग न रख दें.
**************
एक बार कपिल सिब्बल, चिदंबरम और दिग्विजय सिंह एक साथ हेलिकॉप्टर में जा रहे थे।
सिब्बल ने एक 100 रुपये का नोट गिराया और कहा कि मैंने आज एक गरीब भारतीय को खुश कर दिया।
तभी दिग्विजय सिंह ने 100 रुपये के 2 नोट गिराए और कहा, मैंने तो 2 गरीब भारतीयों को खुश कर दिया।
अब चिदंबरम की बारी थी। उन्होंने एक रुपये के 100 सिक्के गिराए और कहा, मैंने 100 गरीब भारतीयों को खुश कर दिया।
उनकी ये बातें सुनकर पायलट हंसा और बोला - ”अब मैं तुम तीनों को गिराने जा रहा हूँ, 125 करोड़ भारतीयों को खुशी मिलेगी।”
पायलट अन्ना हजारे थे।
resource: http://jokes.jagranjunction.com & more...
MAst bhai ..mera to haste haste pet dard ho gya..lage rho hmare Anna Hzaare
ReplyDeletejeete rho hmare Anna hzzaare "the GUllak MAsty"
ReplyDeleteहा हा हा ..बहुत ही मस्त.keep posting.
ReplyDeletekyu GULLAk tera GULLAK fut gya beta..hurr-durr..ha ha ha ha
ReplyDeleteइस गुल्लक में हंसी का चिल्लर मजेदार है...थैंक यू
ReplyDeleteहा...हा...हा....
ReplyDeleteबहुत खूब ....!!
quite humorouus. :)
ReplyDeleteदीपावली केशुभअवसर पर मेरी ओर से भी , कृपया , शुभकामनायें स्वीकार करें
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete