कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने वाले मुफ्त सॉफ्टवेयर:

Social Icons

November 02, 2012

कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने वाले मुफ्त सॉफ्टवेयर:


दोस्तों आइए जानते हैं कुछ मुफ्त सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में जिनकी मदद से आप अपने पर्सनल कंप्यूटर की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं।

Malwarebytes: अगर कंप्यूटर में वायरस, स्पाईवेयर या किसी दूसरी किस्म की सिक्योरिटी समस्या का अंदेशा है, तो यह छोटा-सा टूल उसे दूर कर सकता है। इसे इंस्टॉल करके आप भविष्य में वायरस, स्पाईवेयर या की-लॉगर जैसी अप्रिय स्थितियों से बच सकते हैं। आकार में छोटा यह एक बहुत ही मजबूत सिक्योरिटी प्रोग्राम है, जो फ्री में उपलब्ध है।यह सिस्टम में मौजूद मेलवेयर्स का सफाया कर देगा।
malwarebytes.org

Revo Uninstaller: अगर आप विंडोज में इंस्टॉल किए गए किसी सॉफ्टवेयर को हटाना चाहते हैं, तो कंट्रोल पैनल में प्रोग्राम्स सेक्शन में जाकर उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में सॉफ्टवेयर से जुड़ी सारी फाइलें नहीं हटती, कुछ रह जाती हैं। रेवो अनइंस्टॉलर यह काम बखूबी करता है। वह ऐसे सॉफ्टवेयर से जुड़ी तमाम फाइलों, फोल्डरों और सेटिंग्स को मिटा देता है। इसका फ्री वर्जन एक महीने तक सभी फीचर्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
revouninstaller.com

Duplicate Files Searcher: अपनी फाइलों और फोल्डरों को सहेजने, बैक-अप लेने, दो कंप्यूटरों के बीच फाइलों के आदान प्रदान या कई बार कंप्यूटर फॉर्मेट करने के कारण सिस्टम में एक ही फाइल की कई कॉपी बन जाती हैं। उनमें से कुछ बीच-बीच में संशोधित भी हो जाती हैं, जबकि कुछ वैसी ही पड़ी रहती हैं। यानी कौन-सी नई है, कौन-सी पुरानी, कौन-सी छोटी, कौन-सी बड़ी और कौन-सी सबसे ज्यादा अपडेटेड। इस समस्या का समाधान कर सकता है Duplicate Files Searcher जो सिस्टम में डुप्लीकेट फाइल को खोज, उनके बीच तुलना कर गैरजरूरी फाइलों को डिलीट करने की सुविधा देता है।
tinyurl.com/3ubwjmg

update Checker: ज्यादातर सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने उत्पाद के नए वर्जन और अपडेट जारी करती हैं, लेकिन बहुत कम यूजर बार-बार उनकी वेबसाइट पर जाकर उन्हें देखने का वक्त निकाल पाते हैं। इस लिहाज से update Checker उपयोगी साबित हो सकता है। यहां जाकर आप पता लगा सकते हैं कि जरूरत के सॉफ्टवेयर का कोई अपडेट तो नहीं आया।
filehippo.com/updatechecker

Stickies: यह असल में स्टेशनरी की दुकान पर मिलने वाले पीले रंग के स्टिकी नोट्स (पोस्ट इट) पर आधारित है। अगर आप अधूरे कामों, जरूरी तारीखों, बैठकों आदि को भूल जाते हैं, तो यह सॉफ्टवेयर इस समस्या को हल करने में मदद करेगा। आम सॉफ्टवेयरों के उलट, स्टिकीज के जरिए बनी फाइलों को अलग से खोलने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि वे खुली हुई ही मॉनीटर की स्क्रीन पर चिपकी रहती हैं। इन्हें आसानी से इधर-उधर खिसकाया, मिनीमाइज या बंद भी किया जा सकता है। ये महत्वपूर्ण कामों को याद रखने में मददगार है।
zhornsoftware.co.uk/stickies

FontViewOK: सही वक्त पर सही फांट चुनने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। इस सॉफ्टवेयर में आप पसंद का कोई भी टेक्स्ट अलग-अलग फांट्स में देखकर उनके बीच तुलना भी कर सकते हैं। इसके लिए सॉफ्टवेयर में दो अलग-अलग विंडोज भी बनाने की सुविधा है। एक तरफ एक फांट का टेक्स्ट और दूसरी तरफ दूसरे फांट का टेक्स्ट देखकर आप पसंद के फांट का चुनाव कर सकते हैं।
softwareok.com

Revo Uninstaller: अगर आप विंडोज में इंस्टॉल किए गए किसी सॉफ्टवेयर को हटाना चाहते हैं, तो कंट्रोल पैनल में प्रोग्राम्स सेक्शन में जाकर उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में सॉफ्टवेयर से जुड़ी सारी फाइलें नहीं हटती, कुछ रह जाती हैं। रेवो अनइंस्टॉलर यह काम बखूबी करता है। वह ऐसे सॉफ्टवेयर से जुड़ी तमाम फाइलों, फोल्डरों और सेटिंग्स को मिटा देता है। इसका फ्री वर्जन एक महीने तक सभी फीचर्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
revouninstaller.com

resource: http://www.bhaskar.com

1 comment:

  1. AnonymousJuly 15, 2015

    You really make it seem so easy with your presentation but I find this
    matter to be really something which I think I would
    never understand. It seems too complex and very
    broad for me. I am lookong forward for your next post, I'll
    try to get the hang of it!

    Also visit my blog ... Marvel Mighty Heroes Hack

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी(comments) हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अत: टिप्पणी कर उत्साह बढ़ाते रहें।