अब व्हाट्स ऐप चलाये कंप्यूटर, लैपटॉप पर भी - Use WhatsApp on Computer or Laptop

Social Icons

January 27, 2015

अब व्हाट्स ऐप चलाये कंप्यूटर, लैपटॉप पर भी - Use WhatsApp on Computer or Laptop

काफी दिनों से लोग गूगल से पूछ रहे थे कि how to download WhatsApp on Computer/Laptop पर गूगल महाराज भी लोगो को बस इधर उधर ही घुमा रहे रहे थे |

कितने मित्र जिन्हे ये मालूम है कि मै तकनिकी क्षेत्र में हूँ वो मुझे फ़ोन करके पूछते कि "यार कोई जुगाड़ बताओ WhatsApp को PC में चलाने का" मै उनको समझाता कि "क्या करोगे PC में चलाके मोबाइल में अच्छा भला तो चल रहा है, अरे भाई ये चैटिंग के लिए है और ये मोबाइल में ही अच्छा है PC को जेब में थोड़े न रख के चलोगे हमेशा"

खैर... काफी दिनों के इंतजार के बाद मशहूर मैसेंजर व्हाट्स ऐप ने अपना वेब एप्लीकेशन भी लांच कर ही दिया जिसका नाम दिया है - WhatsApp Web इसके जरिये आप अपने WhatsApp को आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इस्तमाल कर सकते है|

कैसे? आईये जानते है:

Step 1 - सबसे पहले आप अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप में Google Chrome इंस्टॉल कर लें (क्युकि अभी ये सिर्फ इसपर चल रहा है) यदि पहले से है तो अच्छी बात है..
Step 2 - अब इस लिंक www.web.whatsapp.com को अपने ब्राउज़र में खोलें, जहाँ आपको QR Code दिखाई देगा..



Step 3 - अब अपने WhatsApp के Main Menu में जाये और उसमे दिख रहे WhatsApp Web पर क्लिक करें..



Step 4 - क्लिक करते ही आपके मोबाइल में QR Reader ऑन हो जायेगा जिसकी सहायता से अपने PC/Laptop पर दिख रहे QR Code को Scane करें..




मुबारक हो आपने WhatsApp को कंप्यूटर में लोग-इन कर लिया है..अब आप इसको मोबाइल कि तरह ही इस्तेमाल कर सकते है |





फायदे:
ये उन लोगो के लिए फायदेमंद हो सकता है जो मोबाइल से ज्यादा वक़्त लैपटॉप पर देते है ऐसे लोगो को बार बार मोबाइल में देखते रहना नहीं पड़ेगा काम करते हुए भी WhatsApps Activities देखते रह सकते है या फिर वो लोग जिनके पास छोटी स्क्रीन साइज के मोबाइल है उनके लिए ये काफी अच्छा है.

नुकसान / कमियाँ:
बात अगर नुकसान की करें तो ये काफी हद तक आपकी गोपनीयता ख़त्म कर सकता है क्युकी WhatsApp कोई सोशल मीडिया नहीं ये एक चैटिंग एप्लीकेशन है जहाँ अपनी निजी बातें भी की जाती है तो ऐसे में ये WhatsApp Web काफी खतरनाक हो सकता है.. साथ ही साथ इसमें काफी कमियाँ भी है अभी मसलन -
  • iPhone यूज़र के लिए अभी ये तैयार नहीं है, 
  • PC से कनेक्ट होने के बावजूद मोबाइल फोन में भी इंटरनेट होना चाहिए यदि मोबाइल से Disconnect हुआ तो PC से भी हो जायेगा तो जिनके पास Wi-Fi नहीं है उनका इंटरनेट का खर्च बढ़ जायेगा.
  • WhatsApp Web में अभी किसीको Block करने या किसी अनचाहे ग्रुप को छोड़ने का विकल्प मैजूद नहीं है यदि आप किसी को Block करना या कोई Group Crate या leave group करना चाहते है तो WhatsApp mobile app का सहारा ही लेना पड़ेगा 

7 comments:

  1. एक अच्छी जागरूक जानकारी ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद दिगंबर जी.

      Delete
  2. व्हाट्स ऐप वेब कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए काफी बढ़िया है। सादर।।

    नई कड़ियाँ :- WhatsApp ने अपना वेब ब्राउज़र संस्करण जारी किया

    समीक्षा - अर्न टॉकटाइम ऐप (Review - Earn Talktime App)

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हर्षवर्धन जी पर अभी काफी कुछ जोड़ना बाकि है और बेहतर बनाने के लिए..

      Delete
  3. व्हाट्स ऐप वेब कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए काफी बढ़िया है। सादर।।

    नई कड़ियाँ :- WhatsApp ने अपना वेब ब्राउज़र संस्करण जारी किया

    समीक्षा - अर्न टॉकटाइम ऐप (Review - Earn Talktime App)

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  5. I knew I needed a starting for your molding of the deer.


    Here is my blog ... deer antler velvet spray side effects -
    ,

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी(comments) हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अत: टिप्पणी कर उत्साह बढ़ाते रहें।