भारत में नए नोट बाजार में आने के साथ एक और नाम इन दिनों खूब चर्चा में है वो नाम है 'सोनम गुप्ता' का वो सोनम गुप्ता जो बेवफा है|
अब ये कौन है और इसने किसके साथ बेवफाई की है ये किसीको नहीं पता है फ़िलहाल सोसल मीडिया पर सोनम गुप्ता ने करेंसी (#currency) और काफी विद करण (#coffeewithkaran) जैसे विषय (hash tag) को भी पीछे छोड़ दिया है|
अब बात शुरू हुयी है कोई तो आगे भी बढ़ेगी ही, बात कही से भी शुरू हुयी हो लेकिन चुटकुलों का दौर नहीं थम रहा कोई सोनम को बेवफा कह रहा है तो कोई उसके साथ है जो ये कह रहा है की सोनम नहीं बल्कि उसका आशिक बेवफा है, नोट बदलवाने के चक्कर में परेशान लोंगो के लिए सोनम गुप्ता धुप की बारिश बन के आयी है लाइन में खड़े लोंगो का अच्छा टाइम पास हो रहा है लोग अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे है|
हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ नोटों पर लिखने की हमारी आदत बहुत पुरानी है नाम लिखे हुए नोट अकसर मिल जाते है लेकिन हम ध्यान नहीं देते बस एक हाथ से दूसरे हाथ में चले जाते है|
इसी आदत के चलते किसी आशिक़ ने 10 रु. के नोट पर लिख दिया "सोनम गुप्ता बेवफा है" हो सकता है वो काफी पहले लिखा हो लेकिन वो नोट किसीने सोशल मीडिया पर डाल दिया क्योंकि आज जमाना सोशल मीडिया का है जिसमे इतनी ताकत है की सरकार तक बदल जा रही है उस सोशल मीडिया से सोनम कैसे बच जाती, कुछ दिन तक ये सोशल मीडिया में छाया रहा लेकिन इतना असर नहीं हुआ फिर 8 नवम्बर को जब 500 और 1000 के नोट बंद होने का ऐलान हुआ तब पूरी दुनिया भारतीय नोटों के बारे में बात करने लगी यहाँ तक की अमेरिका में होने वाला चुनाव भी चर्चा का विषय नहीं बन पाया|
उसके बाद जब पहली बार 2000रु. के नोट भारतीय बाजार में आये तो लोंगो ने उस नोट की खूब बातें की किसीने उसके गुलाबी रंग के बारे में लिखा तो किसी ने साइज़ के बारे में ऐसे ही जब किसीने ये लिखा कि 2000 रु. के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखने के लिए काफी जगह है.. बस इतना लिखना था कि सोनम गुप्ता फिर से आ गयी चर्चा में क्योंकि इस समय नोटों पर चर्चा का माहौल है ऐसे में लोग सोनम गुप्ता पर अपनी अपनी राय सोशल मीडिया पर व्यक्त करने लगे देखते देखते मजाक और कमेंट का दौर बढ़ता गया और सोनम गुप्ता हो गयी वायरल|
विक्की भइया बीकॉम थर्ड इयर में घिस-घिस के पहुंच चुके थे. सबसे जिगरी दोस्त अतुल निगम की शादी हुई थी अभी लेटेस्ट में. तबसे अतुल निगम ऐसा बेडरूम में घुसे थे कि निकलने का नाम नहीं लेते थे. विक्की भइया ने अकेलेपन में फेसबुक का सहारा ले लिया था.
5 बजे सोनम गुप्ता साइबर कैफ़े पहुंचती. आधे घंटे के 10 रुपये लगते थे. साढ़े पांच बजे गुप्ता अंकल ऑफिस से लौटते हुए स्कूटर का हॉर्न देते. सोनम पापा के साथ घर चली जाती. जबसे विक्की भइया ने सोनम को देखा था, साइबर कैफ़े जाने का टाइम बदल दिया था. 8 दिन. पूरे 8 दिन सामने वाली कंप्यूटर स्क्रीन के पीछे सोनम को देखते रहे. इंटरनेट सोनम के लिए नई चीज थी. एक अद्भुत खिलौना था. आंखें फाड़ के चीजें देखा करती. कभी कभी मुस्कुराती. विक्की भइया का अकेलापन मिटता जाता.
8वें दिन सोनम फिर उसी कंप्यूटर पर बैठी. विक्की भइया अपने कंप्यूटर पर. सोनम धीरे-धीरे टाइप करती. कैफ़े के कीबोर्ड पर आवाज तेज-तेज होती. सोनम हल्के-हल्के से मुस्कुराती. कभी तेजी से ब्लश करती और दांत से अपनी मुस्कान काट के रोक लेती. अचानक सोनम की आंखें उठीं. विक्की भइया से मिल गईं. विक्की भइया तो जैसे बेहोश. स्क्रीन पर देखते हुए तेजी से फ्यूचर की प्लानिंग करने लगे. ये तक सोच लिया गुप्ता अंकल से बेटी का हाथ मांगेंगे तो क्या कहेंगे.
इतने में पापा के स्कूटर का हॉर्न बजा. सोनम हड़बड़ा गई. चेहरे की रंगत बदल गई. जल्दी-जल्दी टाइप करने लगी. हॉर्न फिर से बजा. कांच के दरवाजे से देखा पापा झांक रहे थे. सोनम उठी, और झट से भाग गई.
विक्की भइया उठे. बेखुदी में सोनम के कंप्यूटर पर पहुंचे. हाय, उसका फेसबुक खुला छूट गया था जल्दी में. एक चैट विंडो खुली थी. विक्की भइया खुद को रोक नहीं पाए. मैसेज पढ़ते गए. ऐसा लगता कोई जानवर अपने नुकीले पांव उनके कलेजे में धंसाता जा रहा है. इतने में पीछे से आवाज आई, ‘विक्की भइया, आधा घंटा हो गया. टाइम बढ़ा दूं?’
‘नहीं’, विक्की भइया ने कहा. कुर्सी से उठे. चमड़ी छोड़ते पर्स से 10 का नोट निकाला. जाते जाते उसपर लिखा, ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’. और नोट थमाकर बाहर निकल गए. फिर कभी उस कैफ़े में लौटकर नहीं आए. "
तो ये थी सोनम गुप्ता के बेवफाई की कहानी हमारे अनुसार अगर आपके अनुसार कुछ और है तो निचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें ....
अब ये कौन है और इसने किसके साथ बेवफाई की है ये किसीको नहीं पता है फ़िलहाल सोसल मीडिया पर सोनम गुप्ता ने करेंसी (#currency) और काफी विद करण (#coffeewithkaran) जैसे विषय (hash tag) को भी पीछे छोड़ दिया है|
अब बात शुरू हुयी है कोई तो आगे भी बढ़ेगी ही, बात कही से भी शुरू हुयी हो लेकिन चुटकुलों का दौर नहीं थम रहा कोई सोनम को बेवफा कह रहा है तो कोई उसके साथ है जो ये कह रहा है की सोनम नहीं बल्कि उसका आशिक बेवफा है, नोट बदलवाने के चक्कर में परेशान लोंगो के लिए सोनम गुप्ता धुप की बारिश बन के आयी है लाइन में खड़े लोंगो का अच्छा टाइम पास हो रहा है लोग अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे है|
हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ नोटों पर लिखने की हमारी आदत बहुत पुरानी है नाम लिखे हुए नोट अकसर मिल जाते है लेकिन हम ध्यान नहीं देते बस एक हाथ से दूसरे हाथ में चले जाते है|
इसी आदत के चलते किसी आशिक़ ने 10 रु. के नोट पर लिख दिया "सोनम गुप्ता बेवफा है" हो सकता है वो काफी पहले लिखा हो लेकिन वो नोट किसीने सोशल मीडिया पर डाल दिया क्योंकि आज जमाना सोशल मीडिया का है जिसमे इतनी ताकत है की सरकार तक बदल जा रही है उस सोशल मीडिया से सोनम कैसे बच जाती, कुछ दिन तक ये सोशल मीडिया में छाया रहा लेकिन इतना असर नहीं हुआ फिर 8 नवम्बर को जब 500 और 1000 के नोट बंद होने का ऐलान हुआ तब पूरी दुनिया भारतीय नोटों के बारे में बात करने लगी यहाँ तक की अमेरिका में होने वाला चुनाव भी चर्चा का विषय नहीं बन पाया|
उसके बाद जब पहली बार 2000रु. के नोट भारतीय बाजार में आये तो लोंगो ने उस नोट की खूब बातें की किसीने उसके गुलाबी रंग के बारे में लिखा तो किसी ने साइज़ के बारे में ऐसे ही जब किसीने ये लिखा कि 2000 रु. के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखने के लिए काफी जगह है.. बस इतना लिखना था कि सोनम गुप्ता फिर से आ गयी चर्चा में क्योंकि इस समय नोटों पर चर्चा का माहौल है ऐसे में लोग सोनम गुप्ता पर अपनी अपनी राय सोशल मीडिया पर व्यक्त करने लगे देखते देखते मजाक और कमेंट का दौर बढ़ता गया और सोनम गुप्ता हो गयी वायरल|
सोनम गुप्ता की पूरी कहानी यहाँ पढें -
"बात है 2010 की. सोनम गुप्ता का इंटर पूरा हो गया था. रिजल्ट का इंतजार था. समय था फॉर्म भराई का. रोज साइबर कैफे के चक्कर लगते. क्योंकि गुप्ता अंकल मानते थे कि इंटरनेट लगवाने से बच्चे बिगड़ जाते हैं.विक्की भइया बीकॉम थर्ड इयर में घिस-घिस के पहुंच चुके थे. सबसे जिगरी दोस्त अतुल निगम की शादी हुई थी अभी लेटेस्ट में. तबसे अतुल निगम ऐसा बेडरूम में घुसे थे कि निकलने का नाम नहीं लेते थे. विक्की भइया ने अकेलेपन में फेसबुक का सहारा ले लिया था.
5 बजे सोनम गुप्ता साइबर कैफ़े पहुंचती. आधे घंटे के 10 रुपये लगते थे. साढ़े पांच बजे गुप्ता अंकल ऑफिस से लौटते हुए स्कूटर का हॉर्न देते. सोनम पापा के साथ घर चली जाती. जबसे विक्की भइया ने सोनम को देखा था, साइबर कैफ़े जाने का टाइम बदल दिया था. 8 दिन. पूरे 8 दिन सामने वाली कंप्यूटर स्क्रीन के पीछे सोनम को देखते रहे. इंटरनेट सोनम के लिए नई चीज थी. एक अद्भुत खिलौना था. आंखें फाड़ के चीजें देखा करती. कभी कभी मुस्कुराती. विक्की भइया का अकेलापन मिटता जाता.
8वें दिन सोनम फिर उसी कंप्यूटर पर बैठी. विक्की भइया अपने कंप्यूटर पर. सोनम धीरे-धीरे टाइप करती. कैफ़े के कीबोर्ड पर आवाज तेज-तेज होती. सोनम हल्के-हल्के से मुस्कुराती. कभी तेजी से ब्लश करती और दांत से अपनी मुस्कान काट के रोक लेती. अचानक सोनम की आंखें उठीं. विक्की भइया से मिल गईं. विक्की भइया तो जैसे बेहोश. स्क्रीन पर देखते हुए तेजी से फ्यूचर की प्लानिंग करने लगे. ये तक सोच लिया गुप्ता अंकल से बेटी का हाथ मांगेंगे तो क्या कहेंगे.
इतने में पापा के स्कूटर का हॉर्न बजा. सोनम हड़बड़ा गई. चेहरे की रंगत बदल गई. जल्दी-जल्दी टाइप करने लगी. हॉर्न फिर से बजा. कांच के दरवाजे से देखा पापा झांक रहे थे. सोनम उठी, और झट से भाग गई.
विक्की भइया उठे. बेखुदी में सोनम के कंप्यूटर पर पहुंचे. हाय, उसका फेसबुक खुला छूट गया था जल्दी में. एक चैट विंडो खुली थी. विक्की भइया खुद को रोक नहीं पाए. मैसेज पढ़ते गए. ऐसा लगता कोई जानवर अपने नुकीले पांव उनके कलेजे में धंसाता जा रहा है. इतने में पीछे से आवाज आई, ‘विक्की भइया, आधा घंटा हो गया. टाइम बढ़ा दूं?’
‘नहीं’, विक्की भइया ने कहा. कुर्सी से उठे. चमड़ी छोड़ते पर्स से 10 का नोट निकाला. जाते जाते उसपर लिखा, ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’. और नोट थमाकर बाहर निकल गए. फिर कभी उस कैफ़े में लौटकर नहीं आए. "
तो ये थी सोनम गुप्ता के बेवफाई की कहानी हमारे अनुसार अगर आपके अनुसार कुछ और है तो निचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें ....
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी(comments) हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अत: टिप्पणी कर उत्साह बढ़ाते रहें।